Posts

Showing posts from September, 2025

RSS चीफ Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- हम कभी बंट गए थे लेकिन वह भी मिला लेंगे

Image
इंदौर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मोहन भागवत ने एक बड़ा बयान दिया है। उस बयान की बात करते हैं। भारत सभी की भविष्यवाणियों को गलत साबित करते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है क्योंकि यह ज्ञान, कर्म और भक्ति के पारंपरिक दर्शन में विश्वास से प्रेरित है। Mohan Bhagwat  ने कहा कि हम एक बार बंटे थे और उसे फिर से करेंगे। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल का जिक्र करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि उन्होंने एक बार कहा था कि स्वतंत्रता के बाद आप जीवित नहीं रह पाएंगे और विभाजित हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। भारत ने एकजुट रहकर उन्हें गलत साबित कर दिया है। अब इंग्लैंड खुद बंटवारे की स्थिति में आ रहा है। लेकिन हम नहीं बटेंगे और हम आगे बढ़ेंगे। हम कभी बंटे थे। पहले बंटे थे लेकिन उसे हम फिर से एक करेंगे। ज्ञान, कर्म और भक्ति की संतुलित त्रिवेणी जीवन में कैसे बहानी है यह हमारे पूर्वजों ने अनेक पंथ, संप्रदायों के माध्यम से अनेक रास्ते बताकर सबको बताया है। उस पर श्रद्धा रखकर आज भी अपना देश चलता है। और इसलिए सबकी भविष्यवाणियां झूठी कराकर हमारा देश आगे बढ़ रहा है। चर्चिल ने कहा था तुम टिकोगे नही...

Nepal के Kathmandu में कर्फ्यू हटा, हालात सामान्य, Sushila Karki बनीं प्रधानमंत्री

Image
बड़ी खबर आपको बताते हैं। काठमांडू से यह बड़ी खबर है जहां अब कर्फ्यू हटा दिया गया है। सेना ने हिंसा के बाद राजधानी से कर्फ्यू हटा दिया है। निषेधाज्ञा लगाया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद सेना ने आज सुबह 5:00 बजे से यह हटा दिया है। नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के बाद सेना ने यह फैसला लिया है। स्थिति सामान्य होने के बाद काठमांडू की सड़कों पर हालात अब सामान्य दिखने लगे हैं। हालांकि सेना के जवानों की तैनाती अभी भी कुछ दिन रहने की उम्मीद है।

India Pakistan Match के खिलाफ Uddhav Thackeray गुट का बड़ा ऐलान

Image
अब आप एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर मचे हुए बवाल कि भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध उद्धव गुट करने वाला है। 14 सितंबर को सिंदूर रक्षा अभियान के नाम से प्रदर्शन किया जाएगा। शिवसेना (यूबीटी) महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) सिंदूर रक्षा रैली निकालने वाली है। उनका दावा है कि इस रैली में हजारों महिलाएं शामिल होंगी। उद्धव गुट के साथ पूरा विपक्ष सरकार से पूछ रहा है कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वालों के साथ आखिर कैसा खेल। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुद्दा-विहीन विपक्ष की ऐसी बातों को हम गंभीरता से नहीं लेते और सुप्रीम कोर्ट ने भी भारत-पाक मैच के खिलाफ याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार कर दिया।

Nepal Violence पर PM Modi ने बुलाई CCS बैठक, कहा- शांति जरूरी, भारत की पैनी नजर

Image
नेपाल के हालात को लेकर भारत की भी पैनी नजर है। नेपाल में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। सीसीएस की इस बैठक में नेपाल के हालात पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही प्रधानमंत्री ने नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। जिस तरीके के भारत-नेपाल के रिश्ते रहे हैं, जाहिर तौर पर यह जो हिंसा हुई है, प्रदर्शन हुआ है, उन रिश्तों पर भी असर पड़ेगा और जिस तरह की स्ट्रैटेजी अब भारत की रहती है, वह भविष्य में कहीं न कहीं इन रिश्तों की दिशा और दशा तय करेगी। इसीलिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक भी बुलाई और उसमें साफ-साफ कहा कि नेपाल के अंदर जो स्थिरता है, शांति है और वहां की जो समृद्धि है, वह भारत के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। भारत और नेपाल के जो संबंध हैं, वे बहुत गहरे संबंध हैं और इस तरह की हिंसा जो हुई है, उस पर पैनी नजर बनाए रखी जा रही है। बॉर्डर एरिया के लिए जो निर्देश देने थे, वे ...

India-America स्वाभाविक साझेदार- PM Modi | Donald Trump

Image
  बात अब भारत-अमेरिका ट्रेड डील की करेंगे, जिसको लेकर पहले डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट किया, फिर पीएम मोदी ने उसी पोस्ट को नए कमेंट के साथ रीपोस्ट किया। उसके बाद अब डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट कर दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी में असीम संभावनाएं हैं। ट्रेड डील पर दोनों देश जल्द किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। हमारी टीमें इस पर काम कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि जल्दी अमेरिकी राष्ट्रपति को वह फोन पर बातचीत करेंगे। कुछ इसी तरह की बात ट्रंप ने भी अपने पोस्ट में लिखी और अब ट्रंप ने पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट किया है। भारत-अमेरिका साझेदारी में असीम संभावनाएं हैं। अब दोनों देशों के नेता फोन पर बातचीत कर सकते हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट किया। डील पर दोनों देश जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे। एक स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कुछ पुरानी बातों पर अब एक बार फिर से विचार किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के बीच ...

Kulgam में एक आतंकी ढेर, दो और के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

Image
Kulgam में एनकाउंटर के दौरान सेना ने एक आतंकी को मार गिराया है। कुलगाम में दो से तीन आतंकियों की घेराबंदी की गई थी और बाकी आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है। Kulgam में आतंकियों को घेरा गया था। दो से तीन आतंकियों की जानकारी मिली थी और उसके बाद इंटेलिजेंस इनपुट पर सुरक्षा बलों ने वहां ऑपरेशन शुरू किया। इलाके की घेरेबंदी की गई और तीन जवान इस एनकाउंटर में घायल हुए हैं। जबकि एक आतंकी को मार गिराया गया। एक आतंकी ढेर हो चुका है। दो से तीन आतंकियों की जानकारी मिली थी इलाके में। अभी भी ऑपरेशन जारी है।

PM Modi को लेकर Donald Trump के बयान पर बोले Akhilesh Yadav | India-US Relations

Image
आज तक डिजिटल ब्रेकिंग में इस वक्त की बड़ी खबर पीएम मोदी को लेकर ट्रंप के बयान पर बोले अखिलेश यादव अमेरिका के साथ रिश्ते नहीं बिगाड़ सकते। अखिलेश यादव ने कहा अमेरिका कारोबार और तकनीक में अग्रणी देश है। अखिलेश यादव ने कहा है राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से भारत अमेरिका की दोस्ती है। केवल मजबूत संबंधों से भारत अमेरिका की दोस्ती नहीं है। यह सारी बातें ट्रंप के बयान के बाद अखिलेश यादव ने कही।