Nepal Violence पर PM Modi ने बुलाई CCS बैठक, कहा- शांति जरूरी, भारत की पैनी नजर

नेपाल के हालात को लेकर भारत की भी पैनी नजर है। नेपाल में हुई हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा समिति की बैठक की। सीसीएस की इस बैठक में नेपाल के हालात पर चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि नेपाल में हुई हिंसा हृदय विदारक है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। साथ ही प्रधानमंत्री ने नेपाल के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

जिस तरीके के भारत-नेपाल के रिश्ते रहे हैं, जाहिर तौर पर यह जो हिंसा हुई है, प्रदर्शन हुआ है, उन रिश्तों पर भी असर पड़ेगा और जिस तरह की स्ट्रैटेजी अब भारत की रहती है, वह भविष्य में कहीं न कहीं इन रिश्तों की दिशा और दशा तय करेगी।

इसीलिए कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक भी बुलाई और उसमें साफ-साफ कहा कि नेपाल के अंदर जो स्थिरता है, शांति है और वहां की जो समृद्धि है, वह भारत के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। भारत और नेपाल के जो संबंध हैं, वे बहुत गहरे संबंध हैं और इस तरह की हिंसा जो हुई है, उस पर पैनी नजर बनाए रखी जा रही है।

बॉर्डर एरिया के लिए जो निर्देश देने थे, वे दिए गए हैं और साथ ही साथ कूटनीतिक स्तर पर भी भारत इस पूरी स्थिति को देख रहा है ताकि ऐसा न हो कि इसका प्रभाव भारत के खिलाफ किसी भी रूप में खड़ा हो, जैसा कि बांग्लादेश में हुआ था। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि जिस प्रकार से इस्तीफा हुआ है और जिस प्रकार से हिंसा हो रही है, वे हृदय विदारक घटनाएं हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में शांति बनाए रखने की अपील भी की है कि वहां की जनता को शांति बनाए रखनी चाहिए और आगे भविष्य उज्ज्वल हो, इसके लिए नेपाल की पूरी जनता और वहां के लोगों को मिलकर काम करना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

Nepal के Kathmandu में कर्फ्यू हटा, हालात सामान्य, Sushila Karki बनीं प्रधानमंत्री

India Pakistan Match के खिलाफ Uddhav Thackeray गुट का बड़ा ऐलान

PM Modi को लेकर Donald Trump के बयान पर बोले Akhilesh Yadav | India-US Relations