India-America स्वाभाविक साझेदार- PM Modi | Donald Trump
बात अब भारत-अमेरिका ट्रेड डील की करेंगे, जिसको लेकर पहले डॉनल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट किया, फिर पीएम मोदी ने उसी पोस्ट को नए कमेंट के साथ रीपोस्ट किया। उसके बाद अब डॉनल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट कर दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और अमेरिका को स्वाभाविक साझेदार बताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी में असीम संभावनाएं हैं। ट्रेड डील पर दोनों देश जल्द किसी नतीजे पर पहुंचेंगे। हमारी टीमें इस पर काम कर रही हैं।
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि जल्दी अमेरिकी राष्ट्रपति को वह फोन पर बातचीत करेंगे। कुछ इसी तरह की बात ट्रंप ने भी अपने पोस्ट में लिखी और अब ट्रंप ने पीएम मोदी के पोस्ट को रीपोस्ट किया है। भारत-अमेरिका साझेदारी में असीम संभावनाएं हैं। अब दोनों देशों के नेता फोन पर बातचीत कर सकते हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स पोस्ट को रीपोस्ट किया। डील पर दोनों देश जल्द नतीजे तक पहुंचेंगे।
एक स्वाभाविक साझेदार बताते हुए कुछ पुरानी बातों पर अब एक बार फिर से विचार किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉनल्ड ट्रंप के बीच असीम संभावनाएं इस साझेदारी में बताई गई हैं क्योंकि दोनों देशों का व्यापार के लिहाज से काफी लंबा रिश्ता रहा है। और ऐसे में दोनों देशों के नेता यह नहीं चाहते हैं कि किसी तरह से दूसरे देशों को इसका फायदा मिले।
Comments
Post a Comment